25 जनवरी को महाकुंभ नगर में अमर उजाला, जीवांजलि और माय ज्योतिष की ओर से ‘अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। कई ज्योतिषाचार्य और इस विषय से जुड़े विद्वान इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 144 साल बाद बने योग के तहत चल रहे महाकुंभ के अवसर पर अमर उजाला भी एक पहल करने जा रहा है। इस 25 जनवरी को महाकुंभ नगर में अमर उजाला और उससे जुड़े उपक्रम जीवांजलि और माय ज्योतिष की ओर से ‘अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है। कई ज्योतिषाचार्य और इस विषय से जुड़े विद्वान महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
महोत्सव का उद्देश्य
ज्योतिष शास्त्र के अद्भुत विज्ञान और इसकी गहराई के बारे में सार्थक विमर्श करना और उसे ज्योतिष में रुचि रखने वालों तक पहुंचाना इस महोत्सव का उद्देश्य है। महाकुंभ के ही अवसर पर इस महोत्सव का आयोजन होना इसकी सार्थकता को और विस्तार देगा।