धनबाद/झारखण्ड : धनबाद की लड़कियों ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 के ग्रुप ए के एक मुकाबले में कोडरमा को 197 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

पाकुड़ में खेले गए इस मैच में धनबाद की अंकिता कुमारी मौर्य ने पहले तो 150 रनों के बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिससे धनबाद टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट पर 275 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया।

इसके बाद 15 रनों पर तीन विकेट झटकते हुए अंकिता ने कोडरमा की पारी बीस ओवर में पांच विकेट पर 78 रनों पर सीमित कर दी। इस प्रदर्शन से अंकिता को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

टास धनबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। अंकिता ने अपनी 87 गेंदों की नाबाद पारी में 29 चौके लगाए। अन्नु कुमारी यादव ने 25, आरती सोरेन ने नाबाद 14 और आनंदी कुमारी ने 10 रन बनाए।

कोडरमा की सृष्टि सिन्हा ने 43 पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा करीना कुमारी और सुमन कुमारी को एक-एक विकेट मिला।

सृष्टि (23 नाबाद) ही कोडरमा की ऐसी एकमात्र बल्लेबाज रहीं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। धनबाद के लिए अन्नु कुमारी यादव और समृद्धि कुमारी को एक-एक विकेट मिला।