पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की पिता जीतन सहनी की मंगलवार (16 जुलाई) को हत्या हो गई. सुबह जीतन सहनी का घर के अंदर ही क्षत-विक्षत शव मिला है.
जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घटना को लेकर सियासी गलियारे में शोक की लहर छाई हुई है.
तमाम पार्टी के नेता घटना की निंदा करते हुए शोक व्यक्त कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी के पिता के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.