दो दिन पहले मंगलवार को आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में वनपट्टा सोलर लाइट की गुहार लगाते हुए चतरा सदर प्रखण्ड के गोढ़ाई पंचायत के आरूदाना समीप बिरहोर बस्ती के श्री अजुबा बिरहोन ने उपायुक्त श्री रमेश घोलप को आवेदन देकर अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने अजुबा बिरहोर से प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर स्वयं जिला स्तरीय विभिन्न अधिकारियों के साथ बिरहोर बस्ती पहुंचे और बिरहोर परिवारों के बीच बैठ कर एक एक कर समस्याएं सुनी और समस्याओं का निष्पादन का भरोसा दिया।
बिरहोर बस्ती में होगा विशेष शिविर का आयोजन।
बिरहोर परिवार के साथ संवाद के क्रम में उनको विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की आवश्यकता को महसूस करते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त समेत जिले के व प्रखण्ड के अधिकारियों को बिरहोर बस्ती पहुंच 29 नवम्बर 2024 को विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवास, पेंशन, चिकित्सा शिविर, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं का फार्म भरकर नियमसंगत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिए।
15 दिनों के अंदर सभी अहर्ता रखनेवाले को मिले वनपट्टा।
जिला कल्याण पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को बिरहोर बस्ती में रह रहे आदिम जनजाति परिवारों को नियमानुसार वन पट्टा निर्गत करने हेतु ग्राम सभा से अनुमोदन कराते हुए निष्पादन के लिए अनुमंडल स्तरीय वनअधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिए।
नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव भेजने का निर्देश।
ग्रामीणों के अनुरोध पर बिरहोर बस्ती में नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु स्थान चिन्हित करते हुए तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव भेजने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही उक्त बस्ती में पूर्व से बने जलमिनार को 24 घंटे के अंदर मरम्मति कर सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा के सहायक अभियंता को दिया गया।
बच्चों के बीच स्वेटर एवं मिठाई का वितरण
मौके पर उपायुक्त श्री रमेश घोलप के द्वारा समाज कल्याण विभाग के तरफ से ठंड से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया गया । साथ ही मिठाई भी वितरण किया गया।
शिक्षा से ही छटेगा हालातों का अंधेरा
उपायुक्त ने बिरहोर बस्ती में बच्चों एवं अभिभावकों से संवाद करते हुए मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। साथ ही शिक्षा के प्रति सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। गोढ़ाई पंचायत के सरकार विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
जिले भर में आदिम जनजाति परिवारों का होगा डोर टू डोर सर्वे
उपायुक्त के द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर सभी आदित जनजाति परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कर सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, विभिन्न प्रपत्रों में किए गए सर्वे और प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया हैं। साथ ही लगातार इसकी समीक्षा करने की भी बात कही।
उपायुक्त ने क्या कहा
जनता दरबार में सदर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत गोढ़ाई आरूदाना समीप बिरहोर बस्ती के अजुबा बिरहोर की बाते सुनकर आज मै पंचायत पहुंचा था, समस्याओं का जल्द समाधान होगा और आरूदाना समेत जिले के सभी आदिम जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण योजनाओं से जोड़ने का प्रयास होगा………………. उपायुक्त श्री रमेश घोलप।
ये थे उपस्थित
उक्त मौके पर जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के संबंधित अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।