जिले के चतरा विधानसभा क्षेत्र एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर 2024 को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात पोस्ट पोल ईवीएम प्राप्त करने की प्रक्रिया मतदान समाप्ति के उपरांत 13 नवंबर 2024 के संध्या से चतरा कॉलेज, चतरा में प्रारंभ हो गई थी।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया की मौजूदगी में संध्या से चतरा कॉलेज चतरा में पोस्ट पोल ईवीएम रिसीव किया जा रहा था।
विदित हो कि चतरा कॉलेज, चतरा में पोस्ट पोल ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के उपरांत पोस्ट पोल ईवीएम यहां सुरक्षित रखा गया।
यह स्ट्रांग रूम का निर्माण भारत निर्वाचन आयोग के तय दिशा-निर्देश के अनुसार कराया गया है। स्ट्रांग रूम में रखे गए पोस्ट पोल ईभीएम को विधानसभावार रखा गया है एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया।
उक्त पूरे ईभीएम रिसीव प्रक्रिया और चतरा कॉलेज चतरा में बहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया।