रामगढ़: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एन०आई०सी० कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5:00 बजे तक केरेडारी प्रखंड में 53711(74.4 प्रतिशत), टंडवा प्रखंड में 8845 (57.38 प्रतिशत), बड़कागांव प्रखंड में 79413 (72 प्रतिशत) एवं पतरातू प्रखंड में 120851 (63.81 प्रतिशत) इस प्रकार कल 262820 (68.08 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया। कुछ एक स्थान पर अभी मतदान चल रहा हैं अतः यह प्रतिशत बढ़ेगा।
पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराए गए ई०भी०एम० प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ श्रीमती दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर श्री विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय श्री नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।