विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने लातेहार विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान लातेहार प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या–182 राजकीयकृत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, उदयपुरा ( आई एस आर), बूथ संख्या–180 राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पकरार ( आई एस आर), बूथ संख्या–168 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मुरुप , बूथ संख्या–172 मध्य विद्यालय, नेवाड़ी ( आई एस आर) का निरीक्षण कर बूथों पर पेयजल की व्यवस्था, साफ- सफाई, कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी- टेबल इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ–सफाई कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावे बूथ निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बीएलओ, सुपरवाईजर को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें।