मतदान के दिन मतदाता को मिलेगी एक दिन की छुट्टी, वेतन में कटौती नही कर सकती कोई भी संस्थान- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

हर कर्मी का नाम सूची में होना चाहिए- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

धनबाद : आसन्न लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 को समाहरणालय सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से सभी कार्यालय प्रधान सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मियों का नाम मतदाता सूची में शामिल है। यदि किसी कर्मी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो 27 अप्रैल 2024 तक वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में चेक करे। उन्होंने सभी को अपने-अपने कार्यालय में मतदाता शपथ और स्वीप एक्टिविटी से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाने तथा कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष संस्था के हेड होंगे और उन्हीं के द्वारा एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के लोगों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। अगर किसी कर्मचारी का वोटर लिस्ट में नाम नही है तो वो फार्म 6 भर सकते हैं। सभी लोग वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करेंगे एवं सभी कर्मचारी को भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए कहेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों का अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी मतदान के लिए छुट्टी में गए कर्मियों के वेतन में कटौती नही कर सकती है। साथ हीं उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई के दिन छुट्टी नही मनाए बल्कि मजबूत लोकतंत्र के प्रति अपने ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अवश्य से अवश्य मतदान करें।

बैठक में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थान, के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *