जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

आज दिनांक 24.10.2024 को एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बीयू, सीयू एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

जिसमें विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त बीयू एवं सीयू 120 प्रतिशत एवं वीवीपैट 130 प्रतिशत पर प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।।  ।