धनबाद : लोयाबाद में माडा व निगम की पेयजलापूर्ति तीन दिनों ठप है.करीब 50 हजार आबादी हलकान है.लोग कुंवे और दीगर जगहों के पानी पर निर्भर हो चुके है.

समर वेकेशन की छुट्टियां बच्चों का पानी की जुगत में गुजर जा रहा है.पेयजलापूर्ति ठप रहने की वजह बिजली आपूर्ति की कमी बताई जा रही है.माडा का जलापूर्ति गुरुवार को दस मिनट के लिए हुआ,वहीं निगम की जलापूर्ति शनिवार से ठप है.हालांकि निगम विभाग की माने तो शनिवार को जलापूर्ति हुआ है.

रविवार को डीवीसी से शट डाउन था.सोमवार को शाम तक पेयजलापूर्ति होगा.बताया जाता है कि लोयाबाद के करीब पचास हजार आबादी माडा व निगम की पेयजलापूर्ति पर निर्भर है.यहाँ के लोगो की जरूरतें पाइप लाइन की पानी पर आश्रित है.कहने को तो यहां दो विभाग माडा व निगम द्वारा पेयजलापूर्ति की जाती है.

लेकिन करीब 50 हजार आबादी की समस्या कम होती नही दिख रही है.माडा का वही पुराना रैवया,बिजली का रोना,नतीजा सप्ताह में जलआपूर्ति,वो भी एक से डेढ़ घण्टे,ऐसे में कई उपभोक्ताओं को महीनों से पानी नसीब नही हुआ है.कम जलापूर्ति से पानी पाइप में ही रह जा रहा है.

माडा के इस रवैया के खिलाफ यहां लोग कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है.एक दो बार चेंबर ऑफ कॉमर्स सड़क जाम तक भी किया,लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नही हो सका.वही हाल यहां निगम की जलापूर्ति का भी है.शुरु में रोज जलापूर्ति होती थी,धीरे धीरे दो दिन,फिर तीन दिन,अब निगम भी पांच रोज में जलापूर्ति करता है.

इससे लोयाबाद के करीब 50 हजार आबादी को पेयजल की समस्या से छुटकारा नही मिल पा रहा है.दोनो विभाग का एक ही रोना है.बिजली आपूर्ति में कमी से नियमित जलापूर्ति नही हो पा रही है.

जब निगम के प्लांट इंचार्ज राय जी ने कहा कि प्रत्येक रोज पानी आपूर्ति करनी है.लेकिन बिजली की समस्याओं की वजह से नियमित जलापूर्ति नही हो पाती है.कहा कि शनिवार को सप्लाई की गई थी.रविवार को डिवीसी से बिजली गयाब थी,सोमवार को सम्भवता आपूर्ति चालू होगा.

इधर पत्रकारों ने कुसुंडा के माडा एसडीओ कौ शलेन्द्र यादव को फोन कर पुछना चाहा तो मीटिंग का बहाना बनाकर उन्होंने बात नही की.एसडीओ साहब जवाब देने से बचते रहे.