ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई ‘मेजबान राष्ट्र विनियमन’ के हिस्से के रूप में टीम किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखा होने का इच्छुक नहीं है। हालांकि, आईसीसी ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से कहा था कि भारतीय टीम को किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखा होना चाहिए क्योंकि टूर्नामेंट का मूल मेजबान पाकिस्तान है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की जर्सी को लेकर सामने आ रही खबरों के बीच अपना रुख स्पष्ट किया है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि बोर्ड इस मामले में आईसीसी के दिशानिर्देश का पालन करेगा। सैकिया ने इसके साथ ही उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।
मामले पर आईसीसी की आई थी प्रतिक्रिया
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि बीसीसीआई ‘मेजबान राष्ट्र विनियमन’ के हिस्से के रूप में टीम किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखा होने का इच्छुक नहीं है। हालांकि, आईसीसी ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से कहा था कि भारतीय टीम को किट पर ‘पाकिस्तान’ लिखा होना चाहिए क्योंकि टूर्नामेंट का मूल मेजबान पाकिस्तान है।