झारखण्ड/धनबाद : जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी श्री ढुलू महतो जी का आज सेक्टर 4 स्थित क्लासिक होटल में बैठक रखा गया यह बैठक क्षत्रिय समाज के द्वारा रखा गया था जिसका आयोजन होटल के मालिक श्री देव कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया था इस बैठक की अध्यक्षता बोकारो मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह द्वारा किया गया बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी ने कहा कि आज दो विचारधाराओं के बीच चुनाव हो रहा है ।
एक भारत को संगठित सशक्त और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं जबकि इंडि गठबंधन भारत को खंडित कमजोर और लाचार राष्ट्र बनाने के लिए तुली हुई है ।
जब यूक्रेन और रूस का युद्ध हो रहा था तो ऐसी स्थिति में मोदी जी ने 3 दिन तक युद्ध विराम करवा दिया और यूक्रेन में -पढ़ रहे विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत लाया। यह देश की मजबूत नेतृत्व की क्षमता है आज विपक्ष के पास कोई भी प्रधानमंत्री लायक उम्मीदवार नहीं है जो इस देश को संभाल सके ।
ऐसी स्थिति में मोदी की गारंटी को मानते हुए आप सभी कमल फूल पर वोट दें मैं आपका भाई बेटा और दोस्त बनकर आपकी आवाज को संसद में उठाऊंगा और मोदी के सपनों को पूरा करूंगा ।
कुछ लोग गलतफहमी फैला कर मुझे बदनाम कर रहे हैं जबकि मैं संघर्ष के बल पर राजनीति किया हूं और गरीबों के सेवा के लिए 24 घंटा तैयार हूं क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए देव कुमार जी ने कहा कि क्षत्रिय समाज राष्ट्र रक्षा के लिए हमेशा त्याग और बलिदान दिया है।
और आज जब राष्ट्र को मजबूत करने की बात है तो निश्चित रूप से क्षत्रिय समाज भाजपा को वोट देगी।
वही बोकारो विधायक ने कहा कि पूरे बोकारो में भाजपा की लहर चल रही है यहां किसी भी प्रकार का जात-पात बाहरी भीतरी नहीं है बोकारो वासी बुद्धिजीवी हैं और सभी कमल फूल पर वोट देकर मोदी जी के सपनों को साकार करेंगे । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से श्री सिद्धार्थ सिंह मान।
देव कुमार सिंह जयकुमार सिंह डीडी सिंह मनोज सिंह संजय सिंह रोड सिंह वीरभद्र सिंह इंद्र झा बनमली दत्त संजय सिंह पवन सिंह शंभू सिंह सहित 500 लोग उपस्थित हुए।