धनबाद/झारखण्ड : जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा एनडीए प्रत्याशी श्री Dhullu Mahto जी धनबाद विधानसभा अंतर्गत एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी भूली के E ब्लॉक में जनसम्पर्क अभियान चलाकर कॉलोनी के एक परिवार से मिलकर आशीर्वाद माँगा।

और बजरंगबली से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर देवतुल्य ग्रामीणों भाइयों बहनों से आशीर्वाद माँगा और कमल फूल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की l

इस दौरान देवतुल्य ग्रामीणों माताओं बहनों ने ने फूल माला पहनाकर माननीय श्री ढुलू महतो जी का स्वागत किया और जनसमर्थन देते हुए आशीर्वाद दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *