हाल ही में फिल्म ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि एक सीन को शूट करने के लिए विक्की को रात भर बांधकर रखा गया। इसके कारण एक्टर को काफी तकलीफ भी हुई। आखिर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने ऐसा क्यों किया?
जल्द ही विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि वे एक खास सीन शूट कर रहे थे, जिसके लिए विक्की कौशल को रात भर बांधकर रखा गया। इस सीन का फिल्म से क्या कनेक्शन है? विक्की के साथ इस सीन के बाद क्या हुआ? जानिए।
टॉर्चर करने वाला सीन फिल्माया गया
हाल ही में लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि फिल्म ‘छावा’ के आखिर दिनों की शूटिंग में संभाजी महाराज के जीवन का वो पहलू फिल्माया जाना था, जब औरंगजेब ने उन्हें प्रताड़ित किया था। ऐसे में विक्की कौशल पर भी वैसे ही सीन फिल्माए जा रहे थे। इसके लिए उन्हें बांधा गया, उनके हाथ जंजीरों से बंधे होते थे। शूटिंग का दिन खत्म हुआ तो विक्की के हाथ खोले गए लेकिन विक्की के हाथ सून पड़ गए, वह हाथों को हिला नहीं पा रहे थे।