छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए डीएसपी, एसआई, डिप्टी कलेक्टर के कुल 246 पदों को भरा जाएगा.  

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 (State Service Examination 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सीजीपीएससी पीसीएस 2025 के जरिए 246 रिक्त पदों को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीसीएस 2025 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.

आयोग द्वारा पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिंक अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है. छत्तीसगढ़ पीसीएस 2025 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर 2024 को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे.