धनबाद/झारखण्ड : लोयाबाद मोड़ पर स्टील फर्नीचर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
अल्बेस्टर शीट उजाड़कर भीतर घुसा और एक 13 हजार का वेल्डिंग मशीन 4 ग्रैंडर 8 हजार का एक पंखा 1200 का,एवम एक मोबाइल चार्जर सहित अन्य चीजें ले गया.
दुकान मालिक रमजान आलम ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.रमजान आलम ने बताया कि एक पार्टी को सामान डीलीवरी करनी थी,सुबह छह बजे दुकान खोला तो देख कर ढंग रह गया.
दुकान का छौनी उजड़ा हुआ था,और फर्नीचर बनाने वाले मशीन व टूल्स गायब था,घटना की जानकारी के बाद लोयाबाद चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो पहुँचे, उन्होंने घटना पर अफसोस जताया,राजकुमार ने पुलिस से उद्भेदन की मांग की है.