धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरागोड़ा में चोरों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाकर करीब छह लाख के जेवरात समेत डेढ़ लाख की नकदी की चोरी कर ली गई.
पुलिस इस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है.चोरी की पहली घटना अभिमन्यु तिवारी के आवास में हुई. बताया जा रहा है कि अपराधी दीवार फांद कर मुख्य दरवाजे की सीटकनी तोड़कर अभिमन्यु तिवारी के घर के अंदर दाखिल हुए और फिर आलमीरा में रखा करीब डेढ़ लाख नकद एवं पांच लाख के जेवरात चोरी कर भाग निकले.
अभिमन्यु तिवारी के पुत्र व पुत्रवधू घर में ही थे पर उन्हें चोरी की भनक तक नही लगी. दूसरी घटना पास में ही किराये के मकान में रह रही सुमिता दत्ता के घर पर घटी.
वह पूरी रात हॉस्पिटल में थी जिसका फायदा चोरों ने उठाया. घर का ताला तोड़कर आलमीरा में रखा करीब एक लाख के ज़ेवर एवं दस से बारह हजार केस ले गए. सुमिता दत्ता ने बताया उनके यहां चोरी की यह तीसरी घटना है.