चंद्रपुरा/झारखण्ड : डीवीसी कालोनी के एक आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शख्स सहित मारपीट करने वाले एक युवक को चंद्रपुरा पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि कालोनी के पश्चिम पल्ली इलाके में डब्ल्यूसीबी 16/5 में 30 मार्च को चोरी हुई थी जिसमें सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुरा के संडे मार्केट में रहने वाले रवि कुमार को पकड़ा गया तथा उसके पास से चोरी किया गया नकदी, दो सेट चांदी का पायल, चोरी में इस्तेमाल किया गया रॉड तथा एक बाइक बरामद किया गया।

वहीं दुर्गापुर डोरमेट्री के पास मारपीट में घायल हरजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी प्रथम कुमार उर्फ रोहन, पिता विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सहित सअनि अजमत हुसैन, माधो टुडू, मदन कुमार मेहता, कुलदीप महतो आदि शामिल थे।