अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाइब्रिड मॉडल पर मोहर लगा दी है। अब आईसीसी ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए एक दल पाकिस्तान भेजा है। इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी जनवरी में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से पहले सुरक्षा और अन्य इंतजामात का जायजा लेने एक दल पाकिस्तान भेजा है।
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी त्रिकोणीय सीरीज
त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए एक दल पाकिस्तान भेजा है।
न्यूजीलैंड के दल में सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के संघ के प्रतिनिधि ब्राड रोडेन हैं। ये कराची और लाहौर में सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे।
तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे भारत और पाकिस्तान के मैच
बता दें कि, गुरुवार को आईसीसी ने बताया था कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर खेले जाएंगे। इसका अर्थ है कि अब दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश के दौरे पर नहीं जाएंगी और दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबले खेले जाएंगे।
यह नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा। इससे एक बात साफ हो गई है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में ही होगा।