दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एमसीडी एक्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव निगम की मीटिंग में ही कराए जाएंगे और मीटिंग केवल मेयर ही बुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव के लिए खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुनाव को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अवैध और अमान्य बताया है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने कल एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव कराए जो एमसीडी कानून का उल्लंघन है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम आतिशी ने कहा, “हमारा भारत देश संविधान से चलता है और संविधान के अनुसार बनाए गए कानूनों से चलता है.