चिरकुंडा/धनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली रीता कुमारी ने अपने पति एवं अन्य लोगों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपने आवेदन में अपने पति बिरेन्द्र चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की मेरे पति के द्वारा नाजायज करते हुये मेरे साथ अप्राकृतिक तरीके से मेरा शारीरिक शोषण किया गया है ।
आगे उन्होंने ने अपने आवेदन में बताया की उनकी शादी दिनांक 13.3.2023 को कतरास के लिलोरी मंदिर में पूरे हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई।
उन्होंने अपने अवेदन में दहेज का भी जिक्र करते हुए कहा है कि मेरे घरवालों के तरफ से दहेज भी दिया गया साथ ही साथ उन्होंने दहेज की रकम भी बताई है।
आगे उन्होंने ने अपने आवेदन में बताया की शादी के 30दिन बाद से ही ससुराल में लोगों ने मुझे तरह तरह की यातनाएं देना शूरू कर दिया साथ ही साथ मुझे अपने घर से पैसा लाने के लिए बोलने लगे।
इसकी जानकारी जब मैंने अपने घरवालों को दी तो मेरे भाई मेरे ससुराल आये तो उनलोगों ने मेरे भाई के साथ भी गलत व्यवहार किया। इस दौरान मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी की मैं अपने पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।
अपनी इस समस्या को लेकर न्याय माँग रही रीता कुमारी ने प्रशाशनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई है।