बीते दिन बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 317.93 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 105.10 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 23,591.95 अंक पर पहुंच गया था। आइए जानते हैं आज का हाल.
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन नकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 144.66 अंक गिरकर 77,461.77 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी 38.7 अंक गिरकर 23,553.25 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 85.66 डॉलर पर पहुंच गया।
अमेरिकी टैरिफ की आशंकाओं के बीच गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों के चलते बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144.66 अंक गिरकर 77,461.77 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 38.7 अंक गिरकर 23,553.25 अंक पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़त में रहे।
11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट में बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे बढ़ा
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 85.56 डॉलर पर पहुंच गया। इसकी वजह बताई गई कि विदेशी फंडों की निरंतर आवक ने स्थानीय मुद्रा को सहारा दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.64 पर खुला, फिर 85.56 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 18 पैसे ऊपर था। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 85.74 पर बंद हुआ था।