इससे पहले बीते दिन बीएसई बेंचमार्क दो दिनों की बढ़त गंवाते हुए 155.77 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 81.55 अंक या 0.33% गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं आज का हाल…

भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बीच शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30.14 अंक गिरकर 80,610.93 पर पहुंचा और निफ्टी 5.75 अंक गिरकर 24,377.70 अंक पर पहुंचा। सेंसेक्स ने दिन के उच्चतम स्तर 80,844.63 और इंट्रा-डे न्यूनतम स्तर 79,937.48 को छुआ। ऐसे ही एनएसई निफ्टी ने 24,449.60 के उच्चतम स्तर और 24,220 के निम्नतम स्तर को छुआ।

बाजार पर असर पड़ने की संभावना नहीं
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘बाजार के नजरिए से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जो बात सबसे अलग है, वह है इसका केंद्रित और गैर-उग्र प्रकृति। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि भारत के इन सटीक हमलों पर दुश्मन कैसे प्रतिक्रिया करता है। भारत की ओर से किए गए जवाबी हमले से बाजार पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि बाजार को पहले से ही इसकी जानकारी थी।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीसी नुकसान में दिखे। ऐसे ही टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक फायदे में कारोबार कर रहे थे। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,794.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजार में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *