झारखण्ड : ग्रीष्मावकाश की वजह से एस. एस. एल. एन. टी.महिला महाविद्यालय के प्रांगण में पर्यावरण दिवस दिनांक 31/05 /24 को मनाया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे कॉलेज के प्रांगण में लगाया।
प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी ने छात्राओं के प्रयास को सराहा और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक प्रो इंचार्ज I बिमल मिंज, प्रो इंचार्ज II
डॉ सुमिता तिवारी, बरसर डॉ शोभा सरिता,परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे ,बी. एड.इंचार्ज प्रो. सुजाता मिश्रा एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।