कतरास/झारखण्ड : जब से भाजपा ने ढुलू महतो को धनबाद संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है तब से विपक्ष के साथ साथ पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के निवर्तमान विधायक सरयू राय ढुलु महतो पर आक्रमक रूप से हमलावर है.
पहले बाघमारा विधायक पुत्र के नाम से करोड़ों की जमीन होने का चिट्ठा खोला. उसके बाद ढुलु महतो पर गरीब और कमजोर लोगों की कई एकड़ जमीने हड़पने का दावा किया. इसी दावे को मजबूती देने के उद्देश्य से सोमवार को सरयू राय पहले बाघमारा के मुराईडीह और फिर ढुलु महतो के गाँव चिटाही पहुँचे.
स्थानीय रैयतों से उसका हाल चाल जाना. लेढ़ीडुमर निवासी आशु सिंह ने सरयू राय को बताया कि लेढ़ीडुमर में सैकड़ों रैयतों के कुल 40 एकड़ जमीन पर विधायक ने कब्जा कर रखा है जिसमे से 3 एकड़ जमीन उनका(आशु सिंह) है.
उक्त जमीन में मनरेगा के तहत तालाब भी बना हुआ था। जिसको भर दिया गया. पूर्वजों के द्वारा स्थापित बजरंग बली का मन्दिर भी कब्जा कर लिया गया है जिसमे मकर संक्रांति के दिन मेला लगा करता था.
कहा कि जमीन कब्जा करने की शिकायत धनबाद डीसी, एसएसपी सहित कई अधिकारियों व संबंधित विभागों को किया गया है. वहीं चिटाही बस्ती के रहने वाले अशोक महतो, सुरेश महतो, कुंती देवी, उषा कुमारी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चिटाहीधाम में स्थित रामराज मन्दिर में उनलोगों का कई डिसमिल रैयती जमीन गया है.
उसके बावजूद भी मंदिर के बाहर की रैयती जमीन को स्थानीय विधायक ढुलु महतो के द्वारा हड़पने का कोशिश किया जा रहा है.
विधायक व उसके लोगों के द्वारा मंदिर के नाम जमीन दान करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नही करने पर हमलोगों का बिजली पानी काटा जाता है. मन्दिर के सामने लगी दुकान को तिरपाल लगाकर घेर दिया गया है ताकि ग्राहक दुकान नही पहुँचे सके. सुरेश महतो ने बताया कि पहले कई बार मारपीट भी किया गया है.
मारपीट में उसका हाथ व पैर भी टूट गया है. अशोक महतो ने सरयू राय के समक्ष बाघमारा सीओ रविभूषण प्रसाद के द्वारा बार बार नोटिस भेजने को लेकर उनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया. वही सरयू राय ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि ग्रामीणों ने अपने हक और अधिकार के लिए दबंग विधायक ढुलू महतो के खिलाफ जिस प्रकार मजबूती से सामना किया है और आज भी डट कर अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रहे है, वह प्रशंसनीय है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वह करेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मामले से संबंधित दस्तावेज मांगा. मौके पर बियाडा के पूर्व चैयरमेन बिजय झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, जनतंत्र मोर्चा के उदय कुमार सिंह, बिनय सिंह, स्थानीय मुखिया बिनोद नापित, बलराम महतो, अशोक महतो, सुरेश महतो, किरण महतो, बबलू पाण्डेय, कुंती देवी, उषा कुमारी आदि उपस्थित थे.