धनबाद/झारखण्ड : धनबाद में रविवार को फूड फीस्ट’ का उठाए लुत्फ़ : गोल्फ ग्राउंड में लज़ीज़ व्यंजन के साथ मनोरंजन और बच्चों के लिए खेलकूद भी. जी हां, धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 5 मई को फूड फीस्ट’ कार्यक्रम का आयोजन : संध्या 6 बजे से रात्रि 10 तक छऊ नृत्य और सोलो डांस इत्यादि सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
धनबाद के विभिन्न होटल और रेस्टुरेंट परोसेंगे लज़ीज़ व्यंजन।
लाजवाब खाना के साथ मनोरंजन और बच्चों के लिए खेलकूद भी। धनबाद नगर आयुक्त ने बताया मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना उद्देश्य – एंट्री निःशुल्क।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में तरह तरह के आयोजन किये जा रहें हैं। बीते दिन ही जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया था वहीं अब रविवार 5 मई को ‘फूड फीस्ट’ का आयोजन किया जाएगा।