धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का टीजर सामने आया है। फिल्म में धनुष के साथ कौन सी अभिनेत्री नजर आएगी, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसको लेकर मेकर्स ने नई जानकारी शेयर की है।
साउथ अभिनेता धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का पहला लुक सामने आया है। इस टीजर में धनुष एक आशिक की भूमिका में दिख रहे हैं। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के इस टीजर को फैंस ने बहुत पसंद किया है।
वहीं, फिल्म की अभिनेत्री को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टीजर में बोले ये डायलॉग
‘तेरे हाथ की मेहंदी मुझमें चोट बनकर उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती हैं’। मौत के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस और मेरी धड़कनों को रोकोगे, पिछली बार कुंदन था, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे।
टीजर में एक महिला की आवाज में डायलॉग आता है, वे कहती हैं- शंकर इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या, कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का।