धनबाद/झारखण्ड : कुमारधुबी-हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक शहीद कामरेड गुरदास चटर्जी की 24 वां शहादत दिवस वर्तमान में पूर्व विधायक उनके पुत्र अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मनाया गया ।
सुबह से ही उनके पार्टी के समर्थकों तथा नेताओं का जगह-जगह पर शहीद कामरेड गुरदास चटर्जी के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम चला ।
वही दिन के 2:00 बजे निरसा से एक विशाल जुलुस जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व पर बाइक तथा बड़े वाहनों पर सवार होकर उनके शहादत स्थल गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवली पहुंचे और उनके फोटो पर पुष्प अर्पित किए ।
विगत 24 वर्ष पूर्व आज ही के दिन धनबाद से निरसा आने के क्रम में उनकी हत्या कर दी गई थी जो उस समय का एक बहुत बड़ा राजनीतिक हत्या माना जा रहा था ।
हर वर्ष मासस परिवार अपने समर्थकों के साथ शहादत स्थल देवली पहुंचकर उनका श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करता है । इस वर्ष भी हजारों की संख्या में उनके समर्थक पूरे जिले से शहादत स्थल देवली में जमा हुए ।
सभा स्थल पहुंचकर और वक्ताओं ने शहिद कामरेड गुरुदास गुरदास चटर्जी के जीवनी पर उनके कार्यों का उल्लेख सभी के सामने किया और कहां की किसी भी परिस्थिति में इस वर्ष भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प हम लेंगे ।
मजदूरों की पार्टी मासस हर समय गरीब मजदूर शोषित दलित लोगों की आवाज बन कर अपनी आवाज को उठना है ।
इस वर्ष चुकी चुनाव का वर्ष है इसलिए पूर्व विधायक शहीद गुरुदास चटर्जी की असली श्रद्धांजलि यहां से भाजपा को बाहर कर देने की होगी ।
मौके पर आगम राम, जगदीश रवानी, संतोष मिश्रा, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, अमरदीप यादव, मुखिया मनोज राउत, बबलू चौधरी, आशा कुंभकार, राजू राय, मुन्ना यादव,दिनेश हाड़ी, शांतनु, रियाज खान, प्रभु सिंह, सहित हजारों की संख्या में मासस के कार्यकर्ता मौजूद थे।