धनबाद : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्वीप एक्टिविटी के तहत कोलफील्ड गुजराती समाज ने आज कतरास रोड स्थित धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के सभागार में मतदाता प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री यमेश त्रिवेदी ने सभी को निर्भीक होकर, लोकतंत्र में पूरी आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

वहीं श्रीमती सोना रावल ने सभी के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया और लोगों को बताया कि एप से वे अपने मतदान केंद्र का नाम और नंबर, मतदाता सूची में क्रमांक सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है या छूट गया है तो वे फॉर्म 6 भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदान के दिन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य 12 पहचान पत्र से भी वोटिंग कर सकते हैं।

इस अवसर पर श्री यमेश त्रिवेदी, श्री किरिट चौहान, श्री किशोर परमार, श्री महेश बजानिया, श्री पेरश ठक्कर, श्री महेंद्र संघवी, श्री भरत दोशी, श्रीमती सोना रावल, श्रीमती निशा अंबानी, श्रीमती सोनल अंबानी, श्रीमती प्रिया ओझा, श्रीमती मनीषा ओझा, श्री महेंद्र संघवी, श्री पीयूष वेगड़, श्री नितिन ठक्कर, श्री जयेश मेहता, श्री जयेश चावड़ा, श्री नितिन पटेल, श्री किरण चावड़ा, श्री दीपक रमानी, श्री भुजंगी पंड्या, श्री योगेश जोशी, श्री पंकज मपारा, श्री नीरज ओझा, श्री विपेन्द्र ठक्कर, श्री राजू कनानी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *