बोकारो/झारखण्ड : गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकरी विजया जाधव के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बेरमो निवासी डा श्रीमती उषा सिंह ने एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वहीं अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को नाम-निर्देशन के लिए कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। अब तक कुल 12 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है।
मंगलवार को नामांकन खरीदने वालों में पप्पु कुमार निषाद, मल्लाह बस्ती रंगुनी, पो. श्रमिक नगर भूली, पीएस. तेतुलमारी कतरास, सुनिता टुडू, पति श्री सुनिल कुमार टुडू, सिदुबारटांड, पो. आरजु, पीएस जरीडीह, जिला बोकारो, कमल प्रसाद, पिता श्री भोला प्रसाद साहू, ग्राम पोस्ट – बिरनी, पीएस नावाडीह, जिला बोकारो शामिल हैं।
इसके पहले सोमवार को द्वारका प्रसाद, पो. तांतरी, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद, मथुरा प्रसाद महतो, पिता स्व. ऋषिकेश महतो, टाटा सिजुआ, कलावती देवी, पत्नी श्री धनेश्वर महतो, पो. गलागी, पीएस. निमियाघाट, जिला गिरिडीह, मुरलीधर यादव, ग्राम बेरहासुयाडीह, पो. चालमो बरहमसिया, पीएस डुमरी, जिला गिरिडीह, जयराम कुमार महतो, पिता श्री कृष्णा प्रसाद महतो, एच न. 8, ग्राम चितरपुर, पीएस. तोपचांची, जिला धनबाद, चंद्र प्रकाश चौधरी, पिता श्री रीझूनाथ चौधरी, ग्राम सांड़ी, पो. सांड़ी, पीएस – रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला रामगढ़, रामेश्वर दुसाध, पिता श्री बालकी दुसाध, ग्राम महुआटांड, पो करहरबारी महेशलुण्डी, पीएस गिरिडीह (मु.), जिला गिरिडीह, प्रमोद राम, पिता श्री ठाकुर दास, ग्राम कटनियां, पो. औझाडीह, थाना टुण्डी, जिला धनबाद, उषा सिंह, स्व. रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम – पो. फुसरो, पीएस. बेरमो, जिला बोकारो ने खरीदा था।