कतरास/झारखण्ड : अखिल विश्व गायत्री परिवार कतरास के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को गुहीबांध हीरक कैम्प स्थित प्रज्ञा गायत्री मंदिर में सुबह हवन पूजन में इंडिया गठबंधन के गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो पंहुचे. जहां पूजा-अर्चना किये.
प्रभु के चरण में मत्था टेक जीत के लिए आशीर्वाद लिये. ज्ञायत्री मंदिर परिवार ने श्री महतो का पुष्प वर्षा व गंगा जल छिड़काव कर स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, मदन महतो, दिनेश महतो, रामू शर्मा, बालबाल गोविंद राम गुप्ता, सुरेश महतो, शौकत खान, सुरेश महतो, संजय महतो, शक्ति महतो, दर्शन राम गुप्ता, अजीत गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, वीनु गुप्ता, बिनु समाल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
इससे पूर्व गुहीबांध में झामुको कांग्रेस नेताओ , समर्थको ने माला पहनाकर स्वागत किया.