चिरकुंडा : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर रेलवे गेट के समीप घायल अवस्था एक 22 वर्षीय महिला मिली। लोगों द्वारा सूचना देने पर गलफरबाड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए धनबाद भेज दी है। जहां महिला इलाजरत है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब लोग शौच के लिए रेलवे फाटक के समीप गए तो देखा कि एक महिला घायलवस्था रेलवे लाइन के किनारे पड़ी हुई है। उसके माथे पर चोट के निशान है।
पूरा शरीर खून से लथपथ है। तब लोगों ने इसकी सूचना गलफरबाड़ी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए धनबाद भेज दी। पुलिस का कहना है कि अभी तक न तो महिला पहचान हो सकी है न ही उसके परिजनों का ही पता चल पाया है।
पुलिस न आशा व्यक्त की कि संभवत महिला ट्रेन से गिर कर घायल हो गई है। वहीं पुलिस ने बतया कि महिला हरे व ब्लू रंग का सलवार सूट पहनी हुई है।