कतरास/धनबाद : थाना चौक स्थित नगर निगम के वार्ड संख्या 3 में शनिवार को दो झोपड़ीनुमा दुकानों को अतिक्रमण बता कर हटाया दिया गया था। दो दुकानदारों में राज कुमार गोस्वामी व अजय गोस्वामी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि वह 4 पीढ़ी से यहां दुकानदारी कर रहे थे, लेकिन बिना सूचना के निगम अधिकारी दूकान पर पहुंच कर तोड़ फोड़ कर दिया हैं,
बताते चलें कि सूत्र बताते हैं कि नगर निगम के झोपड़ीनुमा दुकान को ध्वस्त करने के लिए पैसे की भी बंदरवाट हुए है जो कई को विटामिन एम का खुराक दिया गया है। इसे इंकार नहीं किया जा सकता है क्योकि बाजारों में सैकड़ो दुकान रोड पर लगे हैं लेकीन निगम व पुलिस चुप क्यों है, जो कि सुबह में स्कूल बसे घंटो जाम में फंसे हुए देखे जाते है ।