झारखण्ड/ धनबाद : कल शाम गजलीटांड़ के नए थाना प्रभारी के आवास में एक बड़ा सांप घुस गया सांप को देख कर कुछ लोगो ने उसे मारना चाहा पर थाना प्रभारी ने सांप को मारने के लिए मना कर दिया।
फिर मोबाइल के माध्यम से इसकी सूचना भट्मुरना के समाजसेवी दिलीप दाशौंधी को दिया दिलीप दाशौंधी गजलीटांड़ थाना पहुंचे और सही सलामत सांप को पकड़ कर वही बगल के जंगल में छोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने दिलीप दाशौंधी को सांप पकड़कर निकाल देने के एवज में खुशी से रुपए देना चाहा पर दिलीप दाशौंधी ने साफ साफ मना करते हुवे कह दिया की सर मेरा कर्म निस्वार्थ होता है समाजहीत के प्रति किए हुवे कर्मो के बदले में पैसे चार्ज नहीं करता।