धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 26/04/24 को क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल की और से क्विज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमे कक्षा 9वी , 10 वी तथा 12 वी की छात्र छात्राओं ने ग्रुप के माध्यम से भाग लिया, जिसमे रवींद्र नाथ टैगोर ग्रुप के प्रेरणा, नूपुर, निक्कू, ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
दुसरे स्थान पर रहे बिरसा मुंडा हाउस के रुकैया, अमित, श्रेया ,इन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया तथा तृतीय स्थान पर रहे माहत्मा गांधी ग्रुप के जय कुमार ,रोहित और पीयू।
इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका पर अरिबिंदु रवानी तथा अभिज्ञान श्रीवास्त्वा थे। इन्होंने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागीयों का चयन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप शिक्षक सुभम दुबे, कुमार गौरव,मलय सरकार, लालजी त्रिपाठी सर , राय सर , सिफा आसिफ, शाइमा परवीन समिल्लित हुएl मंच संचालन सोमेन चटर्जी ने किया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर विजेता दास भी उपस्थित रही।