धनबाद : बुधवार को गोविंदपुर के बरियो में स्थित क्रिसेंट – इंटरनेशनल स्कूल ने युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। यह कार्यक्रम संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया गया था।

इसके के तहत, बच्चों को विद्यालय में ही संसद की कार्य प्रणाली की प्रस्तुति कराई गई, जिसके अंतर्गत बच्चों को सांसदों की भूमिका में रहते हुए संसद के चंद मुद्दों पर चर्चा कराई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि – विद्यालय के चेयरमैन डा. शमीम अहमद को निमंत्रण दिया गया।

इस कार्यक्रम को गतवर्ष 2023 के मई महीने में किया गया था, जिसका सर्टिफिकेट संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा बच्चों और संयोजकों को पोस्ट के माध्यम से प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें स्पीकर प्रीति कुमारी, पीएम प्रियाणी दत्ता, सेक्रेटरी जनरल सिमरन जवी, नेता विपक्ष अब्दुल मन्नान, रक्षा मंत्री कुणाल कुमार, वित्त मंत्री प्रकाश, मानव संसाधन मंत्र उरुज, नए सांसद शैलेंद्र किस्कू, नए सांसद युसूफ, सेक्रेटरी स्टाफ माही तासफा निगार, केशव कुमार, सूचना प्रसारण मंली अमित साव बने।

इसके अलावा सांसदों के रूप में नियति कुमारी, सुमित मंडल, प्रिंस, सबा जबी, श्वेता, रितिक पांडे, आयन और आर्यन आदि थे। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में विद्यालय के निदेशक ईसा शमीम का भरपूर सहयोग रहा।

साथ ही कार्यक्रम का सफल निर्देशन विद्यालय के राजनीति विज्ञान के शिक्षक सोमेन चटजी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर विजेता दास एवं इंचार्ज राकेश मंडल की अहम भूमिका रही।