दिल्ली: भारतीय फैंस की आंखों में खिताबी जीत का सपना पलने लगा है. जब बात टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की आती है, तो भारत ने अभी तक साल 2007 में धोनी की कप्तानी में उद्घाटक संस्करण जीतने के बाद से कोई भी खिताब नहीं जीता है. साल 2014 में बांग्लादेश में खेले गए संस्करण में भारत फाइनल में पहुंचा था.
लेकिन इसके बाद से तो सूखा ही पड़ा हुआ है. बहरहाल, अब करोड़ों भारतीय फैंस को भरोसा हो चला कि भारतीय शेरों ने अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया फाइनल (Ind vs Sa Final) में भी बाजी मारेगी. चलिए हमारे सूत्रों के हिसाब से बारबाडोस से छनकर आ रही खबरों के अनुसार उस सबसे मजबूत भारतीय XI से आपका परिचय करा देते हैं, जो फाइल में मैदान पर उतरेगी. और आप अभी यह भी जान लें कि इन XI खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन मेगा इवेंट में अभी तक रहा है.
.एकदम से ही अपनी एप्रोच से रोहित शर्मा ने टीम के खिताब के आसार की उम्मीदों को अगले ही स्तर पर पहुंचा दिया है. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब फिर वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ जड़े शतक का असर पूरी टीम के तेवरों पर पड़ा है. रोहित अभी तक 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 41.33 के औसत और 3 अर्द्धशतकों से 248 रन बना चुके हैं.