जिस तरह से रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम शुरुआती दो मैच खेली है, उससे लग रहा है कि इस बार सभी खिलाड़ी चार्ज्ड अप होकर आए हैं। वहीं, चेन्नई ने शानदार आगाज तो किया, लेकिन दूसरे मैच में टीम बेपटरी हो गई है। इस सीजन आगे और भी कई रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं।

आईपीएल 2025 में अब तक आठ मैच खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दो बड़ी जीत के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट भी उछाल पर है। वहीं, चेन्नई के नेट रन रेट को तगड़ा झटका लगा है। 50 रन की बड़ी हार ने उन्हें अंक तालिका में भी नीचे धकेल दिया है। आइए जानते हैं अंक तालिका का मौजूदा हाल…

बेंगलुरु की टीम शानदार फॉर्म में

बेंगलुरु के लिए क्या ‘ई साला कप नामदे’ (इस साल कप हमारा होगा) होगा? यह तो वक्त ही बताएगा। हर साल टूर्नामेंट की शुरुआत में यह कन्नड़ स्लोगन काफी चर्चा में रहता है, लेकिन पिछले 17 सीजन ऐसा हो नहीं सका है। हालांकि, महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद यह स्लोगन ‘ई साला कप नामदू’ हो गया था।

अब आईपीएल में जिस तरह से नए कप्तान रजत पाटीदार के अंडर यह टीम शुरुआती दो मैच खेली है, उससे लग रहा है कि इस बार सभी खिलाड़ी चार्ज्ड अप होकर आए हैं। टीम ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर पर हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी उसके घर में हराया है।

दो बाहरी मैच जीतकर टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसे घर पर भी सात मैच खेलने हैं। ऐसे में दो बाहरी जीत आरसीबी के काम आ सकती है। बेंगलुरु के फिलहाल दो मैचों में चार अंक और +2.266 का बेहतरीन नेट रन रेट है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों संतुलित दिख रही है। 

चेन्नई की टीम का नेट रन रेट निगेटिव

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने के बाद आरसीबी के खिलाफ बड़े अंतर से हारी। उसके दो मैचों के बाद दो अंक तो हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.493 से -1.013 पर जा चुका है। अब टीम को पहले अपने नेट रन रेट को सुधारना होगा और इसके लिए जीत हासिल करनी होगी। लीग राउंड के आखिरी चरण में नेट रन रेट भी काफी मायने रखता है। चेन्नई की टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

लखनऊ और दिल्ली का जलवा

लखनऊ की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के खिलाफ पहला मैच करीबी अंतर से गंवाने के बाद उसने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को बड़े अंतर से शिकस्त दी और उसका नेट रन रेट भी सुधर गया। लखनऊ के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.963 है। पंजाब किंग्स एक मैच में एक जीत और दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +0.550 है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी दो अंक और +0.371 का नेट रन रेट लेकर चौथे स्थान पर है। 

हैदराबाद का भी नेट रन रेट माइनस में

इसके नीचे की सभी टीमों का नेट रन रेट निगेटिव है। सनराइजर्स हैदराबाद के दो मैचों के बाद एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं। टीम -0.128 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक और -0.308 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की जीत का खाता नहीं खुला है। मुंबई का नेट रन रेट -0.493, गुजरात का -0.550 और राजस्थान का -1.882 है। आज मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला है और जीतने वाली टीम का आज खाता खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *