क्या भारत की जवाबी कार्रवाई का आईपीएल पर कोई असर पड़ेगा? क्या इससे आज का मैच स्थगित हो जाएगा? आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी…

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है और इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। अब लोगों के मन में यह उत्सुकता है कि क्या आज आईपीएल मैच हो पाएगा?

भारत की जवाबी कार्रवाई से क्या आईपीएल 2025 और आज होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले पर कोई असर पड़ेगा? या फिर इसे स्थगित कर दिया जाएगा?

यह सवाल इसलिए भी सामने आ रहा है क्योंकि आईपीएल 2025 अब अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ की रेस अब दिलचस्प हो चली है। एक-एक मैच का अंक तालिका पर काफी असर पड़ रहा है। चेन्नई की टीम भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन कोलकाता अब भी इस दौड़ में है। 

बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई अपडेट नहीं

केकेआर के 11 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ 11 अंक हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। वहीं, उनका नेट रन रेट +0.249 है। एक हार या मैच के रद्द होने से उनके क्वालिफिकेशन पर असर पड़ सकता है। केकेआर के लिए यहां से हर मैच जीतना जरूरी है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमें इस मैच के स्थगित होने की जानकारी हो। बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में मैच के अपने नियमित समय पर शुरू होने के चांसेस हैं।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि आज मॉक ड्रिल भी होना है, जिसमें भारतीय नागरिकों को किसी अनियोजित हमले से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

इसके शाम चार बजे से शुरू होने की संभावना है। ब्लैकआउट ड्रिल शाम साढ़े सात बजे आयोजित की जा सकती है। ऐसे में मैच के शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बीसीसीआई अगर कोई अपडेट नहीं देता है तो मैच अपने नियमित समय पर शुरू होगा।

आईपीएल नहीं, PSL के मैच जरूर हो सकते हैं स्थगित

आईपीएल के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग भी जारी है। आईपीएल पर असर तो नहीं, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई का पाकिस्तान सुपर लीग पर असर जरूर पड़ सकता है। पाकिस्तान में कई इलाकों में इमरजेंसी भी लागू की गई है। साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स को भी बंद कर दिया गया है। पड़ोसी मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले जरूर स्थगित किए जा सकते हैं।

क्यों जरूरी थी यह कार्रवाई?
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। उसमें 25 पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत इसका जवाब देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जवाब किस तरह होगा और कब होगा, यह तय करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है। इसके बाद यह तय हो गया था कि भारत जल्द कार्रवाई करेगा।

भारत ने कहां की कार्रवाई?
पहलगाम हमले में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी। हमले के 15 दिन बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात यह कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, दोनों के अंदर ऐसी जगहों पर हुई, जहां आतंकियों के ठिकाने मौजूद हैं। कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें यह ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान का कोई सैन्य ठिकाना इसकी जद में न आए। भारत ने इस मामले में संयम बरता और सिर्फ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर ही नाम क्यों?
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं। इन आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा था। हिंदू पुरुषों को अलग किया और उनके परिवार के सामने उन्हें गोली मार दी। हमले में कई महिलाओं ने अपने पति को खोया। इनमें से कुछ महिलाओं की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी और वे पति के साथ पर्यटन के लिए पहलगाम आईं थीं। इस हमले में जिन महिलाओं के माथे का सिंदूर छिन गया, उन्हीं के सम्मान में एक संदेश देने के लिए भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *