कतरास/झारखण्ड : छाताबाद कैलूडीह में संचालित जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कंपनी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए न केवल उत्खनन कार्य कर रही है. बल्कि फायर माल भी डंप कर रही है.

जिससे भारी मात्रा में जमकर धूलकण उड़ रहा है और आसपास के कई इलाकों में फैल रहा है. इसी को लेकर बृहस्पतिवार को आकाश किनारी बस्ती के कुछ ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गिराए जा रहे फायर माल लोड वाहनों को फायर माल डंप करने से रोक दिया.

ग्रामीणों ने कहा कि फायर माल डंप करने के कारण भारी मात्रा में धूलकण पूरे हवा में फैल कर हवा को जहरीला बना रहा है. इससे न केवल वातावरण जहरीला हो रहा है बल्कि लोगों का स्वाँस लेना भी मुश्किल हो रहा है. स्थानीय बस्ती के सभी घरों में रात दिन पूरा डस्ट जमा होते रहता है. डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा फैलाये जा रहे इस जहरीले प्रदूषण से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगो को स्वांस संबंधित बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है.

कहा कि पूर्व में कंपनी द्वारा कहा गया था कि फायर माल में पानी का छिड़काव करके डंप किया जाएगा लेकिन कंपनी द्वारा ऐसा नही किया जा रहा है. प्रदूषण से सबसे अधिक नुकसान आकाशकिनारी बस्ती, रामनगर, कैलूडीह, ईस्ट कतरास, भटमुरना बस्ती, छाताबाद चौहान बस्ती और पचगढ़ी बाजार को हो रहा है.

वहीं विरोधी कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद विरोध स्थगित कर दिया गया.

कम सँख्या में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आचारसंहिता का पालन करते हुए विरोध किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. मौके पर भीम यादव, धर्मराज यादव, बलराम यादव, कन्हाई यादव आदि मौजूद थे.