धनबाद : धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति वा बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने मंगलवार को धनबाद के कोयला नगर स्थित टीवी सेंटर कॉलोनी में लोगो से मिले और जनसंपक किया। जनसंपक देखते ही देखते सभा में तपदील हो गई। सभा को अध्यक्षता विकास कुमार सिंह ने किया ।

इस दौरान लोगो की समस्याओं को अनूप सिंह ने सुना तथा उसे पर जल्द ही निजात दिलाने का आश्वासन दिया। अनूप सिंह बताया कि उनके प्रत्याशी मैदान में अगर जीतते हैं तो क्षेत्र में रोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करेंगे।

साथी अनूप सिंह ने टीवी सेंटर के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए वोट करने की अपील किए । मौके पर लाल राय शुभम यादव साहस कुमार कुणाल मंडल आदि मौजूद रहे।