झारखंड : यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु कोचुवेली स्टेशन एवं बरौनी स्टेशन के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –
• एर्नाकुलम टाउन- कोयम्बटूर- पेरम्बूर- विजयवाड़ा- संबलपुर- रांची- धनबाद- जसीडीह- झाझा के रस्ते – दिनांक 20.07.24(शनिवार) को कोचुवेली स्टेशन से 08.00 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 06091 कोचुवेली- बरौनी स्पेशल दिनांक 22.07.24(सोमवार) को 07.05 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 07.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 22.07.24(सोमवार) को ही 14.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी |
• झाझा- जसीडीह- धनबाद- रांची- संबलपुर- विजयवाड़ा- पेरम्बूर- कोयम्बटूर- एर्नाकुलम टाउन के रस्ते – दिनांक 23.07.24(मंगलवार) को बरौनी स्टेशन से 23.30 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 06092 बरौनी- कोचुवेली स्पेशल दिनांक 24.07.24(बुधवार) को 07.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 26.07.24(शुक्रवार) को 13.30 बजे कोचुवेली स्टेशन पहुंचेगी |
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।