‘केसरी 2’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी व प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद रहे।
गुरुवार को नई दिल्ली में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर रिलीज इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी व प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे। इस इवेंट में सी शंकरन नायर के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान अक्षय ने फिल्म के टीजर के बारे में भी बात की।
अंग्रेज के गुलाम कहने पर भड़के अक्षय कुमार
इवेंट में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि आपने टीजर में गाली दी है, इसकी क्या जरूरत थी? इसके जवाब में अक्षय ने कहा – कितना अजीब है कि आपने मेरी गाली देखी पर ये नहीं देखा कि अंग्रेज ने वहां हमें गुलाम कहा। उससे बड़ी गाली हमारे लिए क्या है? इसके जवाब में तो उस वक्त नायर साहब को उन्हें गोली ही मार देनी चाहिए थी।
मेरे दादाजी ने जलियांवाला बाग कांड देखा है
मेरे पिता जलियांवाला बाग के पास ही पैदा हुए थे। मेरे दादाजी ने तो वो सब होते हुए देखा भी था। हमने इस फिल्म को बेहद गुस्से में बनाया है, क्योंकि जैसे जैसे पता चलता गया कि हमारे साथ अंग्रेजों ने क्या-क्या किया तो सब अपने आप होता गया। मैं तो चाहता हूं मैं केसरी 3 भी बनाऊं केसरी 4 भी बनाऊं और वो सब दिखाऊं जो हमारी किताबों में नहीं लिखा गया है।
किरदार के लिए अनन्या से सीखी पंजाबी
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने भी फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए की गई तैयारियों के बारे में बात की। इस दौरान अनन्या पांडे बोलीं- फिल्म के लिए मैंने काफी तैयारी की। पंजाबी सीखी। एक यंग लॉयर की तरह बर्ताव करना सीखा।