धनबाद/झारखण्ड : पौधा संरक्षण विभाग (धनबाद) द्वारा बलियापुर कृषि उत्थान महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सदस्यों को फसल सुरक्षा योजना के तहत ट्राईकोडर्मा, कार्बेंडाजिम, बोरोन, इमिडाक्लोरोप्रिड, PSB, नीम तेल और फोरमैन ट्रैप सहित विभिन्न कृषि रक्षा उत्पाद वितरित किए गए।
इस अवसर पर कीटनाशकों के सही प्रयोग की विधि का डेमो भी प्रस्तुत किया गया, जिससे लाभार्थी किसानों को इनके प्रभावी उपयोग की जानकारी मिल सके। डीपीएम (JSLPS) शैलेश रंजन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम खेती से जुड़े लोगों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन में सहायक होते हैं। उन्होंने इसे महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
विशेषज्ञों और अधिकारियों की उपस्थिति l
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर राजीव और डॉक्टर सीमा सिंह, JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, राजीव कुमार पांडे एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शंभु विश्वास, मुख्तार अंसारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, कंपनी के सीईओ राजीव रंजन सिंह, निदेशक शोभा रानी महतो, अनीता देवी, रेणुका मलिक समेत सैकड़ों महिला किसान कार्यक्रम में शामिल हुईं।
यह आयोजन न केवल किसानों को कृषि रक्षा उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक प्रयास था, बल्कि तकनीकी ज्ञान और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का एक सार्थक कदम भी साबित हुआ।