रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान बूथों पर सुगमता पूर्वक मतदान जारी है।
मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी मतदान बूथों पर नही हो रही है। सभी बूथों पर इसके लिए वॉलिंटियर मतदाताओं के सहयोग के लिए बूथों में तैनात है।
मतदान बूथों पर महिला,पुरुष एवं PWD वोटर के लिए अलग से कतार बनाए गए है।