धनबाद/झारखण्ड: कल दिनांक 01 मई को धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपना नामांकन नए समाहरणालय ऑफिस मेमको मोड़ करने जा रहीं हैं।
नामांकन के तत्पश्चात् संध्या 03 बजे गोल्फ ग्राउंड में इण्डिया गठबंधन नेतागण द्वारा विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगीं।
इस बाबत सभी कांग्रेसज़न इंडिया गठबंधन के नेतागण कार्यकर्तागण एवं शान्तिप्रिय धनबाद वासियों से आग्रह किया कि सभी भारी से भारी संख्या में पधार कर न्याय की आवाज़ को बुलंद करें।
कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह उपयुक्त समाहरनालय, धनबाद में 1 मई बुधवार को दोपहर 01 बजे दिन में भारेंगी नामांकन।
साथ ही गोल्फ ग्राउंड, धनबाद में दोपहर 03 बजे दिन से विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।