भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म की रिलीज अटक गई है। अब झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर बात की है।

पिछले काफी वक्त से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ अटकी हुई है। ये फिल्म भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।

इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना है। फिल्म की एक झलक भी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को लेकर कन्फ्यूज हैं। अब झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है।

मुझे कोई जानकारी नहीं
हिंदुस्तान टाइम्स से फिल्म को लेकर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा, “मेरे पास फिल्म की रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर भी सब लोग मुझे कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं।” झूलन गोस्वामी ने इस मामले पर कुछ भी अधिक टिप्पणी करने से भी इंकार कर दिया। 

प्रोसित रॉय ने किया है फिल्म का निर्देशन
प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और अभिषेक बनर्जी द्वारा लिखित ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। लेकिन इसे स्पोर्ट्स बायोपिक से अलग बनाया जाना था। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी मेहनत भी की थी। उनका लुक भी फिल्म से सामने आया था। नेटफ्लिक्स ने पहले चकदा एक्सप्रेस का एक टीज़र जारी किया था।

हालांकि, बाद में ऐसा बताया गया कि ये फिल्म का फाइनल टीजर नहीं है। ऐसे में उसके बाद फिल्म को लेकर कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है। फिल्म में देरी होने के पीछे का अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर हर किसी को कन्फ्यूजन बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *