रविवार को नोवामुंडी कॉलेज में कॉलेज परिवार के सौजन्य से बिनोद बिहारी महतो कॉलेज (धनबाद) के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष व जाने माने कवि सह साहित्यकार प्रो. अमरेश प्रसाद भंडारी ‘विरल’ द्वारा रचित नई रचना आओगे न तुम कविता संग्रह का विमोचन बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के यूनिट हेड दीपक श्रीवास्तव, टीआरएफ हेड तुलसी दास गणवीर, नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास, टाटा डीएवी स्कूल के प्राचार्य पीके भुइयां, पद्मावती शिशु मंदिर की प्राचार्या (गुरु मां) सीमा पालित, नोवामुंडी कॉलेज के सचिव पाण्डु सुरेन, शिक्षाविद सह साहित्यकार निसार अहमद व तुलसीदास गणवीर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। कवि अमरेश भंडारी अविरल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों पर रचित कहानियां, निबंध और कविताएं पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा देश और दुनिया में निर्भया कांड कोई नई घटना नहीं है, क्योंकि महाभारत काल के द्रौपदी चीरहरण को भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि साहित्य का उद्देश्य अपनी राह से भटके मानव को मानव बनाना है। दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि विद्वान लेखक और कवि अमरेश भंडारी द्वारा रचित कविता संग्रह आओगे न तुम वास्तव में पारिवारिक रिश्तों और सामाजिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह कविता मन मस्तिष्क पर चोट कर चिंतन करने को विवश करती है। प्राचार्य ने बेटियों के विकास और सुरक्षा से संबंधित कविताएं लिखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो. पीएन महतो ने ‘बेटी’ शीर्षक पर स्वलिखित एक कविता सुनाकर उपस्थित अतिथियों, छात्र छात्राओं एवं श्रोताओं को पूरी तरह भावुक कर दिया। अमरेश को मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव, शिक्षाविद एवं कॉलेज के सचिव द्वारा शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि 14 और 15 अप्रैल को नोवामुंडी महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, आचार संहिता के सभी नियमों और मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इसका संचालन प्रो. भवानी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुकेश सिंह ने किया।