रांची/झारखंड : 21 अप्रैल को रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली होगी. इसमें गठबंधन के देशभर के बड़े नेता शामिल होंगे. इसी के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल पार्टियां राज्य में संयुक्त रूप से चुनावी अभियान का आगाज करेंगी.
यह निर्णय शुक्रवार को रांची में सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों, सांसदों और प्रमुख नेताओं की बैठक में लिया गया. बैठक में साझा चुनावी अभियान और रणनीति के साथ-साथ राज्य की संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.
बैठक में बताया गया कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. यह भी तय हुआ कि कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
पार्टी की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बैठक के बाद कहा, “कल्पना सोरेन पूरे दमखम के साथ गांडेय विधानसभा सीट पर उतरेंगी.” इस बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. उन्होंने पूर्व सीएम और अपने पति हेमंत सोरेन से गुरुवार को जेल में मुलाकात के दौरान हुई बातचीत और उनके संदेश की जानकारी बैठक में साझा की.