धनबाद / झारखण्ड : गोविंदपुर क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने मनाया मदर्स डे , ऑनलाइन , कार्ड बनाना और ‘माँ’ पर कविता पाठ और भाषण कार्यकलाप में लिया भाग ।
क्रीसेंट स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने कई तरह की एक्टीविटी करते हुए स्टूडेंट्स ने स्पेशल ग्रीटिंग बनाए और मां के प्रति प्यार और त्याग को दर्शाने और प्रयास किया गया। एक्टीविटी के जरिए जहां पर मां के प्यार को दिखाया गया वहीं पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया गया।
बच्चो ने बालवाटिका 1 से कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कार्ड बनाना और ‘माँ’ पर कविता पाठ और भाषण कार्यकलाप में भाग लिया ।स्कूल प्रबंधक ईशा शमीम ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रम कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में मां की अहमियत को समझाना है। मां के प्यार और त्याग को बचपन से यदि समझाया जाए तो बच्चे उसे समझते हैं और मां की भावना से जुड़कर जीवन में बेहतर करने का प्रयास कर सकते है।
जहा प्राचार्य विजेता दास ने कहा हमेशा अपनी माँ से प्यार करें और उसका सम्मान करें। उसे कभी दुख न पहुँचाएँ क्योंकि वह उसके बच्चों के जीवन का सार है। वह अपने बच्चों के लिए जीती है। वह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। वह शिक्षण, ज्ञान के माध्यम से बच्चे के व्यक्तित्व को ढालने में मदद करती है।
कार्यकलाप को सफल बनाने में शिक्षिका मुख्य रुप से सुनीता मुर्मू, तेजस्विता मंडल, पुष्पिता रॉय, शाइमा परवीन, शिफा आसिफ, दीया मुखर्जी, नेहा कुमारी, भव्या सिंह, नबोनिता गांगुली, सुचंद महतो, राखी ओझा प्रभारी-श्री राकेश मंडल उपस्थित थे ।